महतारी वंदन योजना में अपना नाम कैसे खोजे || महतारी वंदन योजना लिस्ट 2024

महतारी वंदन योजना में अपना नाम लिस्ट में देखे Button with Countdown Timer
महतारी वंदन योजना में अपना नाम कैसे खोजे 










यदि आप अपना नाम महतारी वंदन योजना में देखना चाहते हैं, तो आपको हमारे द्वारा दिए गए शीर्ष पर दिए गए बटन पर जाना होगा, इसके बाद आप एक लिंक पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आप तीन लाइन मेनू पर जाएं और अपने आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें या क्लिक करें।

महतारी वंदन योजना लिस्ट 2024 link 

How to contact mahatari vandan yojna -  dirwcd.cg@gov.in | हेल्प डेस्क नं :  +91-771-2220006

Mahatari Vandan yojna kya hai- 

what is mahatari vandan yojna 

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में "महतारी वंदन योजना" लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

योजना के उद्देश्य

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
  • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना |


People also ask

महतारी वंदन योजना कैसे चेक करें?

महतारी वंदना योजना क्या है?

मातृ वंदना योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

महतारी योजना क्या है?

link to official website of mahatari vandan yojna https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url