Chhattisgarhi MCQ with answers by books2vyapam

Chhattisgarhi question and answer in hindi 


01. निम्नांकित में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?  

(A) संतान  

(B) सवारी  

(C) बुलबुल  

(D) गंगा  

(E) भेड़िया  

उत्तर-(E) भेड़िया  


02. “मैं स्वयं चला आऊँगा” वाक्य में निजवाचक सर्वनाम कौन-सा है?  

(A) मैं  

(B) स्वयं  

(C) चला  

(D) आऊँगा  

(E) आऊँ  

उत्तर-(B) स्वयं  


03. गेहूं के आटे से बने मीठे पकवान को छत्तीसगढ़ी में कहते हैं-  

(A) पपई  

(B) परइ  

(C) पपची  

(D) पपड़ी  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(C) पपची  


04. खोरवा का मतलब है  

(A) गली बहारने वाला व्यक्ति  

(B) गली  

(C) खोह  

(D) लंगडा  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(D) लंगडा  


05. इनमें से कौन-सा पद “इधर-उधर” का पर्याय नहीं है?  

(A) एती-ओती  

(B) एलंग-ओलंग  

(C) इडहर-उडहर  

(D) जेती-तेती  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(D) जेती-तेती  


06. मैं जा रहा/रही हूँ, का सही छत्तीसगढ़ी रूप है  

(A) मैं जाथों  

(B) मैं हा जाथाँ  

(C) मैं हा जात हौं  

(D) मैं जातेंव  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(C) मैं हा जात हौं  


07. छत्तीसगढ़ी में स्त्रियों के लिए स्नेह सूचक संबोधक है  

(A) अरे  

(B) अरी  

(C) गा  

(D) गोई  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(D) गोई  


08. “ऊँट के मुँह में जीरा” मुहावरे का छत्तीसगढ़ी पर्याय है –  

(A) कैंट के मुँह मा जीरा  

(B) अटपटात  

(C) हाथी के पेट में सोहारी  

(D) समुदर में एक बूंद  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(C) हाथी के पेट में सोहारी  


09. अटाटूट का मतलब है  

(A) निरंतर  

(B) बहुत अधिक  

(C) अटकाव  

(D) अटल  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(B) बहुत अधिक  


10. पटंतर का मतलब है  

(A) पटौहा  

(B) समतल भूमि  

(C) उपमा  

(D) पटाखा  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(C) उपमा  


11. “हाँत मारना” मुहावरे का अर्थ है-  

(A) अधिकार जताना  

(B) लाभ होना  

(C) हाथ से मारना  

(D) पकड़ना  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(B) लाभ होना  


12. “चंदर लगना” मुहावरे का अर्थ है  

(A) चंद्रग्रहण लगना  

(B) अत्यधिक सुंदर लगना  

(C) शुक्ल पक्ष का आना  

(D) मरते समय मनुष्य की आंखों का खुला रह जाना  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(D) मरते समय मनुष्य की आंखों का खुला रह जाना  


13. बहाना (टाल-मटोल) के लिए छत्तीसगढ़ी शब्द है-  

(A) ओखी  

(B) ओकी  

(C) ओघा  

(D) ओझी  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं  

उत्तर-(A) ओखी  


14. ‘रतनपुर’ का विशेषण शब्द बनाइए-  

(A) रतनपुरिहा  

(B) स्तनपुरी  

(C) रतनपुरीया  

(D) रतनपुरिय  

(E) रतनपुरिआ  

उत्तर-(A) रतनपुरिहा  


15. निम्नलिखित में से कौन से शब्द उभयलिंगी है?  

i) गियाँ  

ii) सोनार  

iii) ऊँट  

iv) चिरई  

(A) i, ii एवं iii  

(B) i, ii एवं iv  

(C) i, iii एवं iv  

(D) i एवं iv  

(E) i, ii. iii एवं iv  

उत्तर-(D) i एवं iv  


16. छत्तीसगढ़ी व्यंजन “फरा” किससे तैयार होता है?  

(A) गेहूँ के आटे से  

(B) चना के बेसन से  

(C) मैदा से  

(D) उड़द के आटे से  

(E) चावल के आटे से  

उत्तर-(E) चावल के आटे से  


17. ‘अंजोरी पाख आना’ मुहावरा का अर्थ है-  

(A) शुक्ल पक्ष आना  

(B) कृष्ण पक्ष आना  

(C) रात में अंजोर होना  

(D) अच्छे दिन आना  

(E) खूब अच्छा लगना  

उत्तर-(D) अच्छे दिन आना  


18. अकर्मक क्रिया है-  

(A) नौकर घड़ा भरता है।  

(B) बहू लजाती है।  

(C) बालक फल खाता है।  

(D) बहू पानी भरती है।  

(E) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर-(B) बहू लजाती है।  


19. ‘बनवरिया’ कहाँ पहना जाता है?  

(A) गला  

(B) नाक  

(C) कान  

(D) कलाई  

(E) पैर  

उत्तर-(D) कलाई  


20. हम लिख रहे थे’ का छत्तीसगढ़ी वाक्य होगा-  

(A) हमन लिखत रहिबो  

(B) हमन लिखेन  

(C) हमन लिखत रहेन  

(D) हमन लिख डारे रहेन  

(E) हमन लिजबो  

उत्तर-(C) हमन लिखत रहेन  


21. भारतीय आर्य भाषाओं का विकास किस भाषा से हुआ है?  

(A) मागधी  

(B) पालि  

(C) अपभ्रंश  

(D) शौरसेनी  

(E) महाराष्ट्री  

उत्तर-(०) विलोपित  

(ads1)


22. रिक्त स्थान की पूर्ति निम्नलिखित में से किससे की जा सकती है ? लउठी मा तेल…………………  

(A) सारना  

(B) लगाना  

(C) चुपरना  

(D) चुचवाना  

(E) धरना  

उत्तर-(C) चुपरना  


23. इनमें से कौन भिन्न है ?  

(A) घोंघी  

(B) बिच्छी  

(C) जॉकया  

(D) छेरी  

(E) मेकरा  

उत्तर-(D) छेरी  


24. कुरा ससुर का अर्थ क्या है ?  

(A) ससुर  

(B) जीजा  

(C) जेठ  

(D) मौसा  

(E) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर-(C) जेठ  

(ads2)

25. ‘करू’ शब्द का भाववाचक संज्ञा क्या है ?  

(A) कडुवा  

(B) करूआई  

(C) करूआ  

(E) करूयाई  

(D) करूवा  

उत्तर-(B) करूआई  


26. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग कौन हर आय ?  

(A) भतार  

(B) जेठीत  

(C) गिया  

(D) पठरू  

उत्तर-(C) गिया  


27. ‘साँप ल मार लेकिन लउठी झन टूटय’ में कइसन अव्यय हावय ?  

(A) संकेतवाचक  

(B) विरोधवाचक  

(C) परिणामवाचक  

(D) उपर्युक्त में से कोनो नोहे  

उत्तर-(B) विरोधवाचक  


28. ‘तुलसी के बिरवा जगाय’ के रचनाकार कौन है ?  

(A) हरि ठाकुर  

(B) गंगाधर दुबे  

(C) नरेन्द्र देव वर्मा  

(D) अमृतलाल दुबे  

उत्तर-(D) अमृतलाल दुबे  


29. ‘छत्तीसगढ़ी व्याकरण’ के प्रथम रचनाकार कौन है?  

(A) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा  

(B) डॉ. कांति कुमार  

(C) पं. सुन्दर लाल शर्मा  

(D) हीरालाल काव्योपाध्याय  

उत्तर-(D) हीरालाल काव्योपाध्याय  


30. ‘छत्तीसगढ़ी के उद्विकास’ के रचनाकार हैं?  

(A) लाला जगदलपुरी  

(B) पं. श्यामलाल चतुर्वेदी  

(C) पं. मुकुटधर पाण्डेय  

(D) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा  

उत्तर-(D) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url