बिना बैंक खाता के UPI पेमेंट कैसे करे। What is UPI circle features 2025

 Upi payments new features|बिना बैंक खाता के UPI पेमेंट कैसे करे:

नमस्कार दोस्तो आज के पोस्ट में हम आपको UPI के नए फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे किसी ने आपको नही बताया होगा । आपको UPI पेमेंट के लिए क्या चाहिए, स्मार्टफोन और उसमे लिंक बैंक अकाउंट पर अब आपको upi के लिए बैंक खाता का परिवार के सभी के लिये होना ज़रूरी नहीं है।

यूपीई सर्कल नया फीचर क्या है:


जैसे कि अगर आप किसी व्यक्ति या किसी अपने से छोटे या भाहियो को कुछ लेने बहर भेजते हैं पर समान लेने के बाद पेमेंट के लिए उनको अपना स्मार्टफोन देते है ताकि वह UPI app के मध्यम से भुगतान कर सके, लेकिन अब आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि नए फीचर के तहत आप अपने किसी भी भाई बहन या संबंधी के फोन में upi एप डाउनलोड करके और उसेसे पेमेंट करवा सकते है बिना उसके बैंक खाते के।



यह कैसे करे :


इसके लिए हमे अपने मैं upi वाले स्मार्टफोन में UPI circle का ऑप्शन चालू करना होगा, और वहा लिमिट जरूर सेट करे। और जिसको आपने मार्केट भेजा है उसका मोबाईल नम्बर सेट करे, इसके लिए आपको एड फ्रेंड और मैमिली करना होगा । आपके सामने दो ऑप्शन आएगा पार्शियल और फुल। अगर आप चहते है कि आपका संबंधी पेमेंट करे और नोटिफिकेशन और पासवर्ड कंट्रोल आपके फोन से हो तो आप पार्शियल सेलेक्ट करे, और यदि आप चहते है कि सिर इतना अमाउंट ही खर्च कर सके लेकिन पासवर्ड और कंट्रोल भी मिले तो इसे फुल पर सेट कर निर्धारित अमाउंट सेट कर दे।

जैसे की अगर आपने 1500 का सेट कर दिया तो वह व्यक्ति सिर्फ 1500 तक की खरीदी खुद से कर सकता है बिना कॉल किए या बिना आपके कंट्रोल के। पर पेमेंट हिस्ट्री आपके फोन पर देखने को मिलेगा। 

यह सुविधा अभी नया नया ही है इसलिए कुछ यूपीआई ऐप में ही आया है पर धीरे धीरे सभी पेमेंट ऐप में आने वाला है।

लोगो के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:


बेस्ट यूपीआइ ऐप 
बेस्ट पेमेंट ऐप 
बिना बैंक खाता के UPI कैसे चलाए
Upi payments without Bank account 
How to use UPI new features
Top UPI payment features
BHIM UPI kaise upyog kare
What is UPI circle features 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url