छत्तीसगढ़ के मसाले की ब्रांड | Zoff the branded spices startup of Chhattisgarh

 Zoff the branded spices startup of Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ का ब्रांडेड मसाला स्टार्टअप Zoff

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट पर आपका स्वागत है। दोस्तो आप जानते होगे हमारा भारत देश मसाले के क्षेत्र में प्राचीन काल से ही प्रसिद्ध है, लेकिन समस्या यह रही है की हमेशा से ही कुछ व्यक्ति के गलत तौर तरीके और मनमानी के कारण इसमें मिलावट भी धीरे धीरे बढ़ते आया है और आज बहुत अधिक आम बात हो चुका है। अगर आप हल्दी में मिलावट के बारे में पढ़ना चाहेंगे तो यहां से पढ़ सकते है। आज मसाले का व्यापार 80,000 कारोड़ का हो चुका है लेकिन समस्या यह है कि अधिकतर मसले एक दूसरे के कॉपी और एक जैसे दिखने वाले है साथ ही सही से व्यवस्थित भी नही है।




आज हम छत्तीसगढ के मसाले की मार्केट बदल देने वाली ब्रांड Zoff के बारे में जानकारी लेकर आए है। जो की छत्तीसगढ़ को मसाले की विभिन्नता में बहुत आगे लेकर जाने वाला है।

जॉफ के बारे में :

जॉफ़ एक स्टार्टअप के रूप में 2018 में शुरू हुई ब्रांड है जो उच्च गुणवत्ता वाले मसाले के साथ साथ सीड स्पाइस नट्स मे ब्रांडेड पैकेजिंग और गुणवत्ता के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में बहुत ही बढ़िया काम किया है।


जॉफ़ एक खाद्य कंपनी और ब्रांड है जो खाद्य उत्पादों को ताज़ा रूप में वितरित करने के नवाचार में विश्वास करता है जो ताज़ा खाद्य पदार्थों का एक क्षेत्र बनाकर संभव है। उन्होंने भारतीय और विदेशी मसालों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ अपनी भोजन यात्रा शुरू की। सभी मसालों को प्रामाणिक स्पर्श देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से कच्चा माल मांगता है।



जॉफ़ एक स्टार्टअप के रूप में आगे आने वाली ब्रांड है जिसको आशीष कुमार अग्रवाल और आकाश कुमार अग्रवाल ने मिलकर बनाया है, जो रायपुर छत्तीसगढ़ से हैं। बात करे zoff के मसाले के बारे में तो यह बहुत ही अच्छा पैकेजिंग में जिप लॉक के साथ आता है, सभी प्रकार के क्वालिटी परीक्षण में खरा उतरता है। HORECA जिसे HoReCa भी कहा जाता है एक संक्षिप्त शब्द है जो होटल, रेस्तरां और कैफे/कैटरिंग के लिए है। यह तक पहुंच है एक छत्तीसगढ़ी स्टार्टअप, जी हा दोस्तो एक छत्तीसगढ़ से स्टार्ट हुई स्टार्टअप आज यूरोप में पहुंच चुकी है।

कुछ जानकारी : 


फाउंडर : आकाश अग्रवाल और आशीष अग्रवाल 
ब्रांड एंबेसडर: शिल्पा शेट्टी 
शुरुआत: 2018 में 
उपलब्धता : फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, क्रेड और भी अन्य स्थानों में ।

लोगो के सर्च और प्रश्न:


जॉफ के फाउंडर कौन है
जॉफ़ कहा की कंपनी है
ज़ॉफ मसाला छत्तीसगढ़ क्या है
What is zoff food and spices 
Who is brand embesider 
Zoff masale ke bare me 
Swadeshi masala brand
Top startups from Chhattisgarh 
What is HORECA or HoReCa
European HoReCa


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url